रबी की फसलों की बुआई कब की जाती ह

● रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर,
नवंबर, दिसंबर
● रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ,
चना
मटर, सरसों व आलू आदि
● खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-
जुलाई
● खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार,
बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
● जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च
से
जुलाई के मध्य
● जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज,
खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
● व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास,
गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
● भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन
होता है
— चावल

No comments:

Post a Comment