General Knowledge gk questions with answers 2015-2016

General Knowledge gk questions with answers in Hindi 2015-2016


*.भारत में न्यायपालिका किसके अधीन होती है ?-राष्ट्रपति

*.चिली की राजधानी है - सैंटियागो

*.जंतर मंतर क्या है ?-अजायबघर

*.सबसे कम साक्षरता दर किस राज्य की है? - बिहार

*.मशहूर रोनाल्डो फुटबाल खिलाडी का सम्बन्ध किस देश से है ?-ब्राजील


*.भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माँ का नाम क्या है ? -
हीराबेन

*.भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत दो व्यक्ति जो लोकसभा के सदस्य के रूप
में प्रतिनिधित्व करेंगे है-एंग्लो-इंडियन

*.सुरक्षा परिषद् में कितने स्थाई सदस्य है ? -पांच

*.कंप्यूटर टाइपिंग में अपनी त्रुटी को तुरंत पलटने के लिए क्या करते
है?-अन्डू कमांड का इस्तेमाल

*.किस कंपनी को जुलाई में नवरत्न का दर्जा दिया गया ? -नेशनल बिल्डिंग्स
कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन

*.भारत में न्यायायिक समीक्षा की शक्ति किसके पास है ? - केवल सर्वोच्च
न्यायलय

*.IRCTC का आशय है- Indian Railway Catering and Tourism Corporation

*.अंग्रेज जनरल सैंडर्स को किसके प्रतिकारस्वरूप भगत सिंह और अन्य द्वारा
मार डाला गया ? - लाला लाजपत राय

*.मलेशियन एयरलाइन्स फ्लाइट ऍम एच -17 जिसे युक्रेन के ऊपर से मार गिराया
गया था , कहा से कहा तक की उडान भर रहा था?-एम्सटर्डम से कुलालामपुर

*." गिद्द " किस भारतीय राज्य की लोकनृत्य है ?-पंजाब

*.लोहे की कमी का परिणाम ?- अनीमिया

*.रंग की जाने वाली सतह के निशानों को ______ के द्वारा भरा जाता है ?
-पुट्टी

*.मानव शरीर में अपेंडिक्स किस संरचना से जुड़ा हुआ है? -बड़ी आंत

*.लोकपाल बिल के अनुसार कितने सदस्य लोकपाल के सदस्यों को चुनेंगे ? -5

*.भारत में सबसे लम्बी चलने वाली ट्रेन (विवेक एक्सप्रेस ) कहा से कह तक
चलती है ? -डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी


*.गैल्वनिकृत लोहे में ______ की पतली परत होती है ? -जस्ता


For more articles visit www.einsurance.cf

No comments:

Post a Comment