भारतवासियों के साथ मन की बात के प्रमुख अंश
• Barack Obama : When I go back I am going to tell my daughters that
India is as magnificent as they imagined. My daughters are deeply
influenced by Indian independence movement, culture and history. We
look forward to partnering with Indian organizations, Govt and NGOs
around public health issues including obesity. PMO India Narendra Modi
and I discussed how to deal better with epidemic and make sure to have
good alert system for disease like Ebola, Polio etc. We both have been
blessed with an extraordinary opportunity coming from humble
beginnings.Notion that tea seller or somebody born to single mother,
could lead our countries is an example of opportunities that exist.
• प्रधानमंत्री: भारत में लिंग अनुपात एक चिंता का विषय है और इसका मूल
कारण लड़के और लड़की के प्रति हमारा दोषपूर्ण रवैया है। ओबामा जिस प्रकार से
अपनी दोनों बेटियों का लालन पालन करते है वह अपने आप में एक प्रेरणा है।
सपने देखने है तो कुछ करने के देखो। कुछ करते हो तो संतोष भी मिलता है और
नया करने की प्रेरणा भी मिलती है। भारत माता की सेवा करना, सवा सौ करोड
देश की सेवा करना इससे बड़ा सपना क्या हो सकता है। मुझे यह बात प्रेरणा
देती है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला गरीब भी मेरी चिन्ता करता है। मैं
अपना जीवन ऐसे लोगों की सेवा में लगा दूंगा। बेन्जामिन फ्रेंकलिन का जीवन
चरित्र हमें यह प्रेरणा देता है कि व्यक्ति को जीवन को बदलने के लिए
समझदारी पूर्वक कैसे प्रयास करना चाहिए। मैं आज की जो युवा शक्ति है और जो
उसकी पहुंच है, उसे देखते हुए यही कहूँगा 'Youth-Unite the World- युवकों
दुनिया को एक करो।' ट्विटर और फेसबुक पर आप कुछ लिखना चाहते हैं तो #
YesWeCan के साथ लिखिये। 26 जनवरी के पावन पर्व पर बराक का भारत आना देश
के लिए गर्व की बात है। मैं बराक और देशवासियों का बहुत आभारी हूं कि
उन्होंने मन की बात के लिए समय दिया।
No comments:
Post a Comment